पुलिस लाईन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर S.S.P टिहरी द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल* द्वारा पुलिस लाईन चंबा में मासिक अपराध एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर, उनका निस्तारण करते हुए जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए
➡️ पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ प्रत्येक माह थाना स्तर पर कार्मिकों का सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए तथा कार्मिकों को अधिक से अधिक Savings करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।➡️ पुलिस वेलफेयर के तहत सभी कार्मिकों का खाता पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) योजना से आच्छादित करवाने के साथ-साथ सभी के गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं। कार्मिकों को सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।➡️ कार्मिकों की सर्विस बुक को अपडेट किया जाए।➡️ चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करायेंगे तथा यातायात को सुचारू बनाये रखने हेतु य़थावश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें,जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता हो । ➡️ लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए।➡️ जपनद के थानों पर लम्बित मालों तथा वाहनों के निस्तारण अभियान में प्रगति लाई जाए।