एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह की पहल आमजन को ठगी से बचाने व कम्पनी नियमो में करे काम की पहल

ख़बर शेयर करें

देहरादून आमजन को जागरूक करने और चल रही ठगी की वारदातो से बचाने के लिए SSP टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न चिटफंड एवं फाईनेंस कम्पनियों के संचालकों के साथ अहम बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए गए ।

 SSP टिहरी गढ़वाल  नवनीत सिंह जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल में संचालित विभिन्न चिटफंड एवं फाईनेंस कम्पनियों के संचालकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तलब कर मीटिंग ली गयी जिसमें कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी साथ ही समस्थ कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये गये जिनके परीक्षण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।

 SSP द्वारा कम्पनी के संचालकों को BUDS Act, 2019 उत्तराखण्ड Act, (Banning Of Unregulated Deposit Schemes Act,2019) तथा UPID Act 2005 (उत्तराखण्ड निक्षेपक (जमाकर्ता) हित संरक्षण अधिनियम 2005) के  सम्बन्ध में भी विस्तरित जानकारी दी गयी । SSP महोदय द्वारा  सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों को नियमों के मुताबिक कम्पनियां संचालित करने की कढ़ी हिदायत दी गयी तथा चेतावनी भी दी गयी कि यदि कोई भी कम्पनी नियमों के अनुरुप संचालित नहीं होती है तो सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों व कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल 41 फाईनेंन्स कम्पनियां संचालित हो रही हैं जिनमें से 02 कम्पनियों(जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज कारपोरेटिव सोसाइटी लिमिटेड व दिब्यांश ग्रुप ऑफ कम्पनी)  में अनियमितता पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा चुकी है । 

 SSP  द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाली इस प्रकार की फाईनेंस कम्पनियों के दस्तावेजों की जांच व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर  अस्मिता ममगांई क्षेत्राधिकारी टिहरी पंकज देवरानी वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उपनिरीक्षक बलदेव सिंह मौजूद रहे ।