वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पौड़ी में कंट्रोल रूम से मॉनिटर की कोटद्वार में त्यौहारी व्यवस्था, व्यवस्थाओं को देखकर हुयी खफा।
यातायात निरीक्षक को तत्काल दिये NO ENTRY में भारी वाहनों के प्रवेश पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश।
इसी के क्रम में यातायात पुलिस द्वरा 04 ट्रैक्टर ट्रालियों व 01 मालवाहक ट्रक को किया सीज।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आमजन की सुविधाओं हेतु यातायात व्यवस्थाओं की कंट्रोल रूम से स्वंय मॉनिटरिंग की जा रही है। महोदया द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बाजारों में रामनवमी एवं दशहरे पर्व के दौरान हो रही भीड़-भाड़ के दौरान वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को पार्किग स्थलों पर ही पार्क किये जाने, नो पार्किग में वाहनों को खड़ा न किये जाने एवं NO ENTRY में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित हेतु समस्त थाना/यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है
जिसके क्रम में आज दिनाँक 23.10.2023 को यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा गली मोहल्लों से निकलकर बाजार के मुख्य सड़कों एवं प्रतिबंधित क्षेत्र/समयों में आने वाले भारी वाहनों व ट्रैक्टर ट्रालियों जिनके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी, उन वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 04 ट्रैक्टर ट्रालियों व 01 मालवाहक ट्रक को सीज किया गया। साथ ही वाहन चालकों को बताया कि यातायात नियमों का पालन न किये जाने की पुनरावृत्ति करने पर ठोस वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।