पेंट करने वाला ही निकला रिटायर्ड एसडीएम के घर में लाखों के आभूषण चोरी करने वाला मुखानी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरणः-
वादिनी श्रीमती सुशीला रावत पत्नी श्री सुरेन्द्रपाल सिहं रावत निवासी सी41 जज फार्म थाना मुखानी जनपद नैनीताल द्वारा तहरीर दी गयी कि उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में एफ0आई0आर0 नंबर- 246/23 धारा 380/457 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। विवेचक उ0नि0 शिवेन्द्र नेगी के सुपुर्द्व की गयी।
श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल’ महोदय द्वारा मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु जनपद स्तर पर टीमें घटित की गयी व घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु अधीनस्थों अधिकारियों एवं गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
श्री हरबंस सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धो, सी0ओ0 हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 5-09-2023 को वादिनी श्रीमती सुशीला रावत मुखानी के घर में चोरी करने वालेअभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
गठित पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुये दौराने विवेचना में लगातार घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ, चैकिंग,सुरागरसी पतारसी एवं घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया जिसके फलस्वरूप अभियोग पंजीकृत होने के दिनांक 05-09-2023 को समय 10.40 बजे उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र मुन्ना लाल कश्यप निवासी पंचशील कॉलोनी- पीलीकोठी थाना मुखानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को क्रियाशाला रोड़ से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चुराया गया माल बरामद कर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
बरामद माल:-
1. एक अँगूठी पुखराज नग सहित पीलीधातु,
2. एक अँगूठी नग वाली पीलीधातु,
3. कान के टाप्स पीलीधातु 01 जोड़ी,
4. मँगलसूत्र में पीलीधातु पैण्डुलम काले दाने की माला सहित,
5. एक नथ पीलीधातु ,
6. 01 जोड़ी कड़े पीलीधातु, 7. एक माला पैण्डुलम सहित सफेद धातु ,
8. नकद धनराशि 1000/- रुपये
आपराधिक इतिहास:-
1- एफ0आई0आर0 नंबर- 182/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
2- एफ0आई0आर0 नंबर- 59/19 धारा 8/21NDPS Act
3- एफ0आई0आर0 नंबर- 222/29 धारा 380/457 भादवि
पुलिस टीम
01. उ0नि0 श्री शिवेन्द्र सिंह नेगी चौकी लामाचौड़ थाना मुखानी
02. उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल
03. उ0नि0 दिनेश जोशी मुतैना बहु0 भवन हल्द्वानी नैनीताल
04. कानि0 श्री उमेश राणा थाना मुखानी नैनीताल
05. कानि0 श्री धीरज सुगड़ा थाना मुखानी नैनीताल
06. कानि0 श्री चन्दन सिंह नेगी थाना मुखानी नैनीताल
07. कानि0 श्री त्रिलोक रौतेला एस0ओ0जी नैनीताल
08. कानि0श्री कुन्दन कठायत एस0ओ0जी नैनीताल
09. कानि0 श्री भानु प्रताप एस0ओ0जी नैनीताल
10. कानि0 श्री दिनेश नगरकोटी एस0ओ0जी नैनीताल
11. कानि0 श्री अऩलि गिरी सर्विलांस सैल नैनीताल