एसएसपी मणिकांत मिश्रा का संगठित अपराधियों पर करारा प्रहार ।

ख़बर शेयर करें

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का संगठित अपराधियों पर करारा प्रहार ।

09 वाहन, 09 मोबाइल और हथियार सहित 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार।

 🛑श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार दिनांक--11/07/2025 को थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निवार्चन 2025 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने पर 05 व्यक्तियो को लूट और चोरी की मोटर साईकिल, मोबाईल मय अवैध तमचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनाक 07/07/2025 को गायत्री पार्क के सामने आवास विसास ट्रांजिट कैम्प में रात्रि 01.20 मिनट वादी श्री अनिल कुमर से तमंचे से पीटकर मोबाईल फोन व रूपये लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट केम्प में दिनांक -09.07.2025 को पंजीकृत मुकदमा FIR NO-205/2025 धारा-309(6),351(2),351(3) BNS व दिनाक 09/07/2025 FIR NO-206/2025 धारा 303(2) BNS, 207/2025 धारा 303(2) BNS में तलाश थाना हाजा की पुलिस टीम के द्वारा की जा रही थी । दिनाक 10/07/2025 को मुखबिर की सूचना पर स्थान सिडकुल रोड पर यू के इण्डिया स्कैफोल्डिंग कम्पनी के पास झड़ियों से (परशुराम चौक से वनखन्डी रोड) कुल 05 अभियुक्तों को मय लूट व चोरी के 09 मोटर साईकल और 09 मोबाईल फोन तथा एक अवैध तमचा 315 बोर के साथ 1-FIR NO-205/2025 धारा-309(6),351(2),351(3) BNS2-FIR NO-206/2025 धारा 303 (2) BNS,3-FIR NO 207/2025 धारा 303(2) BNS 4-FIR NO 336/2024 धारा 303(2) BNS प बढ़ोत्तरी धारा 3(5), 317 (2)/111 BNS, धारा 3/25 आयुध अधिनियम व धारा 35/106 BNSS को गिरफ्तार किया गया बरामदा मोटर साईकल में थाना ट्राजिट कैम्प की 03 मोटर साईकल और अन्य 06 मोटर साईकिल की तस्दीक की जा रही है ।

अभियुक्त गणो से बरामद मोटर साईकिल
1-CHASSIS NUMBER-MBLHA10CGGHL88792 वाहन संख्या UK04X3243
2-CHASSIS NUMBER MBLHA10BFEHJ17389 वाहन संख्या UK06AD7810 HERO SPLENDER PRO
3-CHASSIS NUMBER-MBLHA11AZG9L13962 वाहन संख्या UP22AB8848 HERO
4-CHASSIS NUMBER-MBLHA10BWFHD11474 वाहन संख्या UK06AG2595 HERO
5-CHASSIS NUMBER -MBLHA10ALCHF62342 वाहन संख्या UK04P7849 HERO SPELENDER PLUS
6-CHASSIS NUMBERMBLHA10ADBHM41370वाहन संख्या UP26M1905 HERO SPLENDER PLUS (थाना ट्राजिट कैम्प से चोरी)
7-CHASSIS NUMBER 06L16F64953 ENGINE NUMBER 06215E36345 वाहन संख्या UA06G6562 HERO HONDA SPLENDER
8-CHASSIS NUMBER 06L16F64953 ENGINE NUMBER-06215E36345 वाहन संख्या UA06G6562 HERO HONDA SPLENDER (थाना ट्राजिट कैम्प से चोरी)
9-CHASSIS NUMBER-MBLHAW118MHC55628 वाहन संख्या UK06BA4964 HERO SPLENDER (थाना ट्रांजिट कैम्प से चोरी)

बरामद मोबाईल फोन
1-वीवो, 2- फोन टैक्नोस्पार्क, 3- फोन रेडमी नोट प्रो मैक्स, 4- फोन रियलमी, 5-फोन रियलमी सी, 6-फोन पोको, 7-फोन वीवो वाई, 8-फोन रेडमी, 9- ओप्पो प्रो 5 जी

अन्य सामग्री
एक अदद लोहे का हथौड़ा, एक अदद पेचकश, एक अदद कटर एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर

गिरफ्तार व्यक्तियो का विवरण
1-शिवम गुप्ता पुत्र पिंटू गुप्ता हाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी शांति विहार भूरासनी कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
2- राजेश कुमार पुत्र होरीलाल मूल निवासी शेरगढ़ मोहल्ला बरिपुरा थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश हालडिबडिबा आश्रम वाली गली थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
3-विशाल उपाध्याय पुत्र प्रदीप उपाध्याय मूल निवासी ग्राम उसेला ओला थाना ओला जिला बरेली उत्तर प्रदेश ढाल निवासी सामिया गुलमोहर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
4- केशव पुत्र श्री गुनी राम निवासी शिवनगर लियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष (चोरी की घटना का आरोपी)
5-जवाब कुमार उर्फ पंवार पुत्र पप्पू कुमार उम्र 20 वर्ष मूल निवासी ग्राम ज्वालापुर भैसिया तहसील व थाना बिलासपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शुक्र बाजार भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर (चोरी की घटना का आरोपी)

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी
उ0नि0 प्रकाश चन्द
उ0नि0 विजय कुमार
अ0उप0नि0 रमेश चन्दोला
हेड कानि अनिल कुमार
कानि जगमोहन गोड़,
का० 1153 सीपी चन्दन सिंह
कानि 262 नंदन राम, PRD समीर