
SSP मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख—पार्षद पर हमले की साजिश का पुलिस ने किया खुलासा
➡️ खुद पर हमले कराने की साजिश का हुआ पर्दाफाश
➡️ अवैध हथियारों के साथ तीन हमलावर भी दबोचे गए
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर):
जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना का कोतवाली ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने खुलासा करते हुए पार्षद पर हुए हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सौरभ बेहड़ के साथी इंदर नारंग को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए हथियारबंद आरोपी
दिनांक 21/22 जनवरी 2026 की रात थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस टीम शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिडकुल रोड, नई बस्ती मोड़ के पास बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- वंश कुमार (20 वर्ष), निवासी घासमंडी, रुद्रपुर
- बादशाह, निवासी घासमंडी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर
- दीपक सिंह (21 वर्ष), निवासी नारायण कॉलोनी, ट्रांजिट कैम्प
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (12 व 315 बोर),एक जिंदा कारतूस,एक नाजायज चाकू बरामद किए। सभी हथियार चालू हालत में पाए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया, उसने पूरे मामले को सनसनीखेज बना दिया। जांच में सामने आया कि हमले की पूरी साजिश सौरभ बेहड़ और इंदर नारंग द्वारा रची गई, पारिवारिक विवाद के चलते सहानुभूति पाने के लिए सौअभ बेहड़ द्वारा खुद पर हमला करवाने की योजना बनाई गई जिसके बाद उसने इन्दर नारंग को साजिश में शमिल कर उससे हमला कराने का प्लान तैयार करने को कहा ।
मास्टरमाइंड इंदर नारंग का कबूलनामा
पूछताछ में अभियुक्त इंदर नारंग (29 वर्ष) निवासी आदर्श कॉलोनी, घासमंडी ने बताया कि—
दिनांक 18.01.2026 को सौरभ बेहड़ ने उसे अपने घर बुलाया,सौरभ ने खुद कहा कि वह पत्नी से चल रहे विवाद के कारण खुद को पिटवाना चाहता है। इंदर नारंग ने वंश और बादशाह को बुलाकर पूरी योजना समझाई, पहचान छुपाने के लिए चेहरा ढकने और बाइक की नंबर प्लेट हटाने को कहा । घटना के समय इंदर नारंग अपनी वैगनार कार से हमलावरों के पीछे-पीछे चल रहा था,भीड़ अधिक होने पर स्थान बदलकर शिव शक्ति पीजी गेट के पास हमला कराया गया । घटना के बाद आरोपियों को भगाने में भी भूमिका निभाई ।
हमले के बाद आरोपी सिडकुल-नैनीताल रोड की ओर भागे मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल को धरमपुर,थाना पंतनगर में छिपाई गयी थी तीनों आरोपियों को वैगनार कार से सुरक्षित उनके इलाके तक छोड़ा गया व मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी ।
बढोतरी धारा 61(2)/3(5) बी एन एस
पुलिस की सख्ती, कानून का स्पष्ट संदेश
पुलिस का कहना है कि यह मामला पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश का है, जिसमें न केवल हमलावर बल्कि स पीड़ित भी शामिल हैं। मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
SSP मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि—
“कानून को गुमराह करने और अवैध हथियारों के सहारे साजिश रचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।”

