सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर चला एसएसपी मणिकांत मिश्रा का डंडा।

ख़बर शेयर करें

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर चला एसएसपी मणिकांत मिश्रा का डंडा।

एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में शराबियों और वारंटियों की धरपकड हेतु चलाया गया विशेष अभियान।

शराब पीकर उत्पात मचाने वाले करीब 200 लोगों के किए गए 81 पुलिस एक्ट में चालान।

पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 32 वारंटियों को किया गिरफ्तार

5–5 हजार के 02 ईनामी किए गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 200 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में दबिश देकर लम्बे समय से फरार 32 वारंटियों/एनबीडब्लू किए तामील तथा 5–5 हजार के दो इनामियों को गिरफ्तार किया गया