
कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर सरबजीत को गिरफ्तार करने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा को किया गया सम्मानित
एसएसपी मणिकांत मिश्रा को कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर सरबजीत को गिरफ्तार करने पर नानकमत्ता क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों और कार सेवा नानकमत्ता के कारसेवकों द्वारा सम्मानित किया गया।
बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में फरार प्रमुख शूटर सरबजीत को पुलिस टीम द्वारा पंजाब से गिरफ्तार कर लाया जा रहा था। काशीपुर क्षेत्र में वाहन का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था। जिससे आरोपी सरबजीत अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम से रिवाल्वर छीन कर भाग गया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया गया उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाई गई। जिससे उसके दोनों पैरों में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के गिरफ्तार होने पर नानकमत्ता क्षेत्र से आए सरदार जोगिंदर सिंह प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब के प्रधान,सरदार रणजीत सिंह कमेटी के मैनेजर, गुणवंत सिंह उर्फ सोनी, सरदार ज्ञानी करनैल सिंह, सरदार दारा सिंह द्वारा ऊधम सिंह नगर पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई तथा एसएसपी ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया