SSP टिहरी द्वारा चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
यातायात कार्यालय तपोवन मुनिकीरेती मे यात्रा सीजन के दृष्टिगत होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर SSP टिहरी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश
नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढवाल द्वारा यातायात कार्यालय तपोवन मुनिकीरेती मे चारधाम यात्रा सीजन के दौरान सुगम एंव सुव्यवस्थित यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा होटल संचालकों व पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों व समस्याओं के सम्बन्ध मे निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये ।
मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत यात्रा सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से वाहनों का आवागमन अधिक रहता है अतः वैकल्पिक पार्किंग हेतु नये स्थान चिन्हित करने व पार्किंग संचालकों को पार्किंग गेट पर रेट लिस्ट व वाहन पार्किंग क्षमता सम्बन्धी बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थित घाटों पर साईन बोर्ड/चेतावनी बोर्ड तथा मिशन मर्यादा सम्बन्धी बोर्ड स्थापित किये जाये।
तपोवन क्षेत्र मे अधिकांश होटल मालिकों द्वारा होटल लीज पर दिये जाने के क्रम मे उक्त होटल संचालकों व कर्मियों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाये।
मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थित नीर झरना व समस्त कैम्पों मे नियमित रुप से पुलिस गस्त व चैकिंग की कार्यावाही तथा कैम्पों मे नियुक्त कर्मियों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाये।
लक्ष्मणझूला तिराहा से लक्ष्मणझूला चौक तक वाहनों को निर्धारित पार्किंग मे ही वाहन पार्क किये जाने व सडक पर खडे वाहनों के विरुद्ध कार्याही हेतु निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया।
सप्ताहांत मे आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों को निर्धारित रुट प्लान के अनुसार रोका जाये।
तपोवन क्षेत्रान्तर्गत स्थित साई घाट व तपोवन घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर को उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर से समन्वय स्थापित कर टीम का गठन करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
लक्ष्मणझूला चौक पर मादक पदार्थों का सेवन व तस्करी करने वाले बाबाओं की शिकायतों के सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती को उक्त प्रकार के व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही तथा क्षेत्र मे नियमित गश्त/चैकिंग व सत्यापन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने व वाहनों को गलत तरीके से पार्क करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध मे TRAFFIC EYES APP द्वारा कार्यवाही करने तथा उक्त एप का आम जनता मे प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया ।
मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत पर्यटकों द्वारा खुले मे मादक पदार्थों का सेवन करने सम्बन्धी प्रकरणों मे प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती को टीम गठित कर नियमित रुप से गश्त/चैकिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।