बहादराबाद। बहादराबाद-धनोरी मार्ग स्थित खेड़ली गांव के निकट हरिद्वार से दिल्ली गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़िए की कार की चपेट में आने से कांवड़ खंडित हो गई। इस दौरान कावड़ियों ने सड़क के बीच जमकर हंगामा काटा। कांवड़ियों ने रोड पर जाम करने का प्रयास किया। हालांकि थाना प्रभारी दस मिनट में मौके पर पहुंच गए। कांवड़ियों को बामुश्किल शांत किया। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक समुदाय विशेष का एक व्यक्ति है। अपने परिवार के साथ हरियाणा लौट रहा था।
सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर कांवड़ियों को दिया गया। जिसके बाद कांवड़ियों का जत्था अपने गंतव्य को वापस लौट गया। सोमवार को कांवड़ खंडित होने का बहादराबाद में यह दूसरा प्रकरण था।
सोमवार दोपहर दिल्ली निवासी धीरज अपने कांवड़िए जत्थे के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर बहादराबाद से धनोरी मार्ग पर जा रहे थे। जैसे ही वह बहादराबाद से थोड़ा आगे निकले। पीछे से आ रही हरियाणा नंबर गाड़ी से उनकी कांवड़ खंडित हो गई। गुस्साए कांवड़ियों ने कांवड़ मार्ग जाम करने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नही माने मौके पर पहुचे एसएसपी अजय सिंह से कावड़ियों वार्ता के बाद कावड़िए अपने गतंव्य को लौट गए।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कावड़ियों को गंगाजल लेकर उनके गंतव्य को भेज दिया है।