मकर सक्रांति पर्व के पावन अवसर पर एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में वृहद स्तर पर चलाया सफाई अभियान
लोगो की आस्था की प्रतीक माँ गंगा के घाटों तथा तटबंधो में फैली गंदगी को स्थानीय लोगो के साथ मिलकर किया साफ
भगवान श्रीराम जी के 150 वर्ष पुराने श्री रघुनाथ मंदिर व उसके परिसर में स्थित ऋषि कुंड की सफाई कर आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश
आमजन को तीर्थ स्थलों की पवित्रता बनाये रखने तथा गंगा घाटों पर गंदगी न फैलाने के लिये किया जागरूक
लोगों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए किया प्रेरित
सफाई अभियान के पश्चात एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कि माँ गंगा की पूजा- अर्चना, लिया आर्शीवाद
गंगा घाटों पर स्वच्छता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को साथ जोड़ते हुए आमजन मानस के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है :- एसएसपी देहरादून
आज दिनांक 15-01-2024 को मकर सक्रांती पर्व के पावन अवसर पर एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस तथा पुलिस लाइन देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा घाटों तथा गंगा किनारे तटबंधो में फैली गंदगी को साफ करने के लिये वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान दून पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो तथा व्यापारी वर्ग को साथ लेकर गंगा तटों पर आने वाले पर्यटको तथा आम जनमानस के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही माँ गंगा के दर्शन के लिए आये पर्यटकों व स्थानीय लोगो को माँ गंगा की पवित्रता को बनाये रखते हुए गंगा घाटों पर गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने आस-पास के लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ भारत के निमार्ण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित भगवान श्री राम जी के 150 वर्ष पुराने श्री रघुनाथ मंदिर में भी पुलिस द्वारा सफाई अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण मंदिर परिसर की सफाई की गयी।
सफाई अभियान के पश्चात एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ माँ गंगा की आरती कर पूजा अर्चना की गयी तथा सभी की खुशहाली की कामना करते हुए माँ गंगा का आर्शीवाद लिया गया।
एसएसपी देहरादून की पहल का स्वागत करते हुए श्री गंगा सभा द्वारा उन्हें रुद्राक्ष की माला तथा पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मां गंगा के दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।