तबादले की जद में आए गढ़वाल मंडल के पुलिस इंस्पेक्टर अब कावड़ यात्रा के बाद अपने अपने जिलों को रवाना होंगे गढ़वाल मंडल में इंस्पेक्टरों कि आई ट्रांसफर लिस्ट के बाद से ही सवाल उठ रहे थे और इस सवाल के बीच राजनीतिक हस्तक्षेप की भी चर्चाएं थी हालांकि कई इंस्पेक्टर अंदर खाने इस बात को लेकर भी चर्चा करते दिखे की एक दरोगा व दो कोतवाल के लिए यह तबादला नीति नहीं है यह सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए है आपको बताते चलें देहरादून व हरिद्वार में दो इंस्पेक्टर ऐसे भी चार्ज पर हैं जो महज पहाड़ में सिर्फ 6 माह ही तैनात रहे हैं जबकि दून जिले में एक सब इंस्पेक्टर ट्रांसफर नीति के मुताबिक अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं बावजूद उस पर वह थाना प्रभारी भी बने हुए हैं इनका तबादला बीते वर्ष हुआ था लेकिन इनकी राजनीतिक पकड़ ने पुलिस मुख्यालय को भी हिलाकर रख दिया था इंस्पेक्टर तबादला सूची को लेकर डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल का कहना है की तबादला सूची का शत-प्रतिशत अनुपालन कावड़ यात्रा संपन्न होने के बाद कराया जाएगा