दून पुलिस का सत्यापन अभियान।
गौकशी तथा गौ मांस तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा मिलावटी डेयरी उत्पादों की बिक्री में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एसएसपी दून ने सभी अधीनस्थों को किया है निर्देशित।
चाँचक बंजारावाला, कारगी तथा ब्राह्मणवाला मे मीट का व्यापार करने वाले कारोबारियों/ डेयरी संचालको एवं संदिग्ध व्यक्तियों का किया सत्यापन।
20 मीट की दुकान मालिकों एवं 17 डेयरी संचालकों कुल 37 व्यक्तियों से पूछताछ कर तैयार की गयी सूची।
सन्दिग्ध पाये गये व्यक्तियो को थाने पर लाकर की गयी पूछताछ ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे गोकशी एवं गौ मांस की तस्करी तथा मिलावटी डेयरी उत्पादों की बिक्री करने वालो तथा आसामाजिक/अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक: 28-12-24 को कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चाँचक, बंजारावाला, कारगी तथा ब्राह्मणवाला मे मीट का कारोबार करने वालो एवं डेयरी संचालकों/ संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग/सत्यापन अभियान चलाते हुए मीट की 20 मीट की दुकानो एवं 17 डेयरी संचालको सहित कुल 37 व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए लाइसेंस तथा कारोबार से सम्बन्धित अन्य आवश्यक अभिलेख चैक किए गए। सत्यापन के दौरान संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया जा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अभियान आगे भी लगातार जारी।