*विदेशी नागरिको को ठग कर भारत की छवि धुमिल करने वाले अभियुक्त को भेजा सलाखो के पीछे
वर्तमान में साइबर अपराधी देश ही नही विदेशी नागरिको की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा कोरोना काल के दौरान विदेशी नगारिको को एक स्थान से दूसरे स्थान की हवाई यात्रा व कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर करोड़ो रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।
STF द्वारा अपना लोहा मनवाया गया है साथ में अब विदेशी नागरिको द्वारा भी अब STF /साइबर थाना पुलिस से न्याय हेतु सम्पर्क किया जा रहा है
इसी प्रकार के एक प्रकरण में जिसमें 07 विदेशी नागरिको (यूरोप एवं मध्य अमेरिका निवासी) द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की ई-मेल पर शिकायत प्रेषित की गयी थी कि उनके द्वारा कोविड काल में हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाओं हेतु इंटरनेट से Rishikesh Vibes Tour नामक टूर एजेन्सी संचालित करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया । उक्त द्वारा हवाई टिकट, कोविड रजिस्ट्रेशन एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर लगभग 732527/- (सात लाख बत्तीस हजार पाँच सौ सत्तायीस ) प्राप्त किये गये, किन्तु हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाये प्रदान न कर धोखाधडी की गयी है। इन शिकायतो की जांच हेतु उ0नि0 राजेश ध्यानी के नेतृत्व में हे0का0प्रो0 सुनील भट्ट एवं कानि0 मुकेश कुमार की एक विशिष्ट टीम गठित की गयी । टीम द्वारा प्राप्त शिकायतो के हर तथ्य की गहनता से जांच कर आरोपो की पूर्ण सच्चाई हेतु प्रयास किया गया, जांच में प्राप्त साक्ष्यो के आंकलन के उपरान्त टीम द्वारा आरोपी की पहचान करते हुये पौड़ी जनपद के श्रीनगर थाने में स्वयं अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके उपरान्त श्रीनगर पुलिस द्वारा तत्काल जांच के साक्ष्यो का विश्लेषण कर न्याय हित में आरोपी अनुराग उनियाल निवासी पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया । *प्रकण में उत्तराखण्ड साइबर पुलिस की कार्यवाही से प्रशन्न होकर पीड़ित विदेशी नागरिको द्वारा STF/साइबर थाना पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा आभार प्रकट किया गया ।