पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा किया गया कोतवाली कर्णप्रयाग का आकस्मिक निरीक्षण, जनता से संवाद कर किया सामुदायिक संपर्क समूह का शुभारंभ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 के अन्तर्गत जनपद में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक सम्पर्क समूह का गठन किया गया है। जनपद चमोली में *पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बीच की दूरी को कम* करने हेतु जनगोष्ठी आयोजित कर समाज के विभिन्न वर्गों की समस्या को साझा करने व समस्या के निस्तारण करने हेतु *”पुलिस आपक द्धार”* कार्यक्रम तैयार किया गया है।
◆ सामुदायिक संपर्क समूह के सदस्यो और थानों के बीट कान्सटेबल, हल्का प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक के साथ WhatsApp Group बनाया जाए। । उपरोक्त e-Community Liasion Group के द्धारा सूचनाओं का आदान प्रदान व ग्रुप में सम्मिलित सदस्यों को जागरुक किय़ा जा सकता है। यह e-Community Liasion Group) के रुप में कार्य करेगा इस ग्रुप के माध्यम से पुलिस व जनता के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा।
◆ वर्चुअल पुलिस स्टेशन द्धारा 9458322120 WhatsApp नंबर जारी किया गया है। इस पर जनता के व्यक्ति अपनी शिकायत ,सुझाव दर्ज करवा सकते हैं। उपरोक्त नंबर की प्रतिदिन निगरानी और आने वाली समस्या का संज्ञान लेकर तत्कालिक निस्तारण किया जायेगा।
◆ सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Instagram, Twitter पर जागरुकता पोस्टों कों स्थानीय नागरिकों की सुविधा हेतु भी प्रसारित किया जाता है ।
◆ पुलिस अधीक्षक चमोली द्धारा कर्णप्रयाग में स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद स्थापित किया गया व महोदय द्धारा सभी लोगों का स्वागत कर सामुदायिक संपर्क समूह का शुभारंभ किय़ा। इस गोष्ठी में व्यापार संघ,टैक्सी यूनियन,ग्राम प्रहरियों व नगर के वरिष्ठ नागरिकों द्धारा प्रतिभाग किया गया व महोदया के सामने अपनी समस्यायें व सुझाव रखे गये-
• टैक्सी यूनियन अध्यक्ष द्धारा नगर में प्रत्येक दिन होने वाली पार्किंग की समस्या महोदया के सामने रखी गयी जिसके निराकरण के लिये प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया गया।• कस्बा लंगासू क्षेत्र में चोरी की घटना की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये गये।• क्षेत्र में बढते नशे की प्रवृत्ति को नागरिकों द्धारा महोदया के संज्ञान में लाया गया जिसमें महोदया द्धारा बताया गया कि भविष्य में स्कूल कालेजों में अधिक से अधिक जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिससे इसपे रोक लग सके।• बाहर से आने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जायेगा व जनपद की बार्डर पर स्थित चौकी गौचर को आदेशित किया गया कि रात्रि में भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की जाये।• अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र मे कोई संदिग्ध गतिविधियां व गोपनीय सूचना देना चाहता है तो जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना दे सकता है।• महिला सुरक्षा के दृष्टिगत नगर में महिला पुलिस कर्मियों की गश्त बढायी जायेगी व महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।• भविष्य मे अन्य थानों में भी स्थापित सामुदायिक संपर्क समूह के सदस्यों की गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
तदोपरांत महोदया द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा कोतवाली चमोली परिसर, भवन, कार्यालय तथा आवासीय कालोनी का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया व साफ-सफाई सही ढंग से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान टैक्सी यूनियन ,व्यापार संघ ,सभासद के पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन,प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग व अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।