मलिन बस्ती में पीटे भाजपा नेता के पुत्र मचा हड़कंप।

ख़बर शेयर करें

देहरादून नगर निगम चुनाव: भाजपा नेता के पुत्र की बस्ती में पिटाई, अभद्र व्यवहार बना कारण

देहरादून नगर निगम चुनाव का माहौल इस बार काफी गरमाया हुआ है। हर राजनीतिक दल के नेता और उनके समर्थक जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के एक प्रमुख नेता के पुत्र का नाम एक विवाद में सामने आया है। बस्ती में प्रचार के दौरान उनकी पिटाई का मामला सुर्खियों में है।

क्या है पूरा मामला?

घटना देहरादून के एक बस्ती क्षेत्र की है, जहां भाजपा नेता के पुत्र अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने पहुंचे थे। और सबको धक्का देते हुए आगे आगे चल रहे थे इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों एक बुजुर्ग को धक्का लगा उसे संभालने के बजाय उसी बुजुर्ग से अभद्रता की गई यह व्यवहार बस्ती के लोगों को नागवार गुजरा, और स्थानीय निवासियों ने उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए उनकी पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेता का यह व्यवहार सामने आया हो दबी जुबान में अब पार्टी के भीतर भी लोग नेता जी के पुत्र का विरोध करने लगे है

बस्ती के लोगों का कहना है कि चुनाव प्रचार का मतलब केवल वोट मांगना नहीं है, बल्कि जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना भी जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का क्यों न हो, यदि जनता के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

राजनीतिक प्रभाव और साख पर असर

इस घटना ने भाजपा की स्थानीय साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा के नेताओं और उनके परिवारों के घमंडी रवैये का उदाहरण बताया है। उन्होंने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और इसे जनता से जुड़ाव की कमी करार दिया। पार्टी में एक पक्ष मामले में पुलिस कारवाई चाहता है जबकि एक पक्ष मामला मलिन बस्ती से जुड़ा होने के कारण बचना चाहता है