नैनीताल में तस्करों ने पुलिस पर बोला हमला एक पुलिस कर्मी स्थानीय व्यक्ति हुआ घायल

ख़बर शेयर करें

ब्रेकिंग न्यूज़ – नैनीताल

ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू में एसटीएफ और तस्करों के बीच मुठभेड़, दो लोग घायल

नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू क्षेत्र में मंगलवार देर शाम तस्करों और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई एसटीएफ टीम पर तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई।

फायरिंग में एसटीएफ का एक सिपाही और एक स्थानीय व्यक्ति घायल
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं फायरिंग की चपेट में आने से एक स्थानीय व्यक्ति भी घायल हुआ है। दोनों की स्थिति पर चिकित्सक निगरानी बनाए हुए हैं।

तस्करी रोकने गई थी एसटीएफ टीम
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध तस्करी की शिकायत मिल रही थी। सूचना पुख्ता होने पर टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची, जहां अचानक तस्करों ने हमला कर दिया। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें तस्करों की तलाश में जंगल क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चला रही हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना से संबंधित आगे की जानकारी का इंतज़ार है।