दीपक मित्तल मामले में एसआईटी जांच तेज

ख़बर शेयर करें

देहरादून। फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के आरोपों में घिरे पुष्पांजलि बिल्डर्स के डायरेक्टर मित्तल पर दर्ज मुकदमों के बाद अब जांच में तेजी आ रही है।।मुकदमों की जांच करने वाली एसआईटी ने मंगलवार को दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की।  इस दौरान उनसे दीपक मित्तल के बैंक खातों और निवेश के बारे में जानकारी ली गई।बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया था कि दीपक मित्तल ने अपनी तमाम प्रॉपर्टी को पिता अश्वनी मित्तल के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी की हुई।  इस मामले में अब तक एसआईटी ने दीपक मित्तल के कई बैंक खातों की डिटेल्स जुटाई है।  बताया जा रहा है कि मंगलवार को अश्वनी मित्तल से इन्हीं बैंक खातों के बारे में जानकारी एसआईटी ने ली है। सूत्रों के मुताबिक अश्वनी मित्तल से दीपक मित्तल के बारे में कई अहम जानकारीयाँ एसआईटी को मिली है। जानकारों की मानें तो दीपक मित्तल परिवार समेत फिलहाल विदेश मे है।