देहरादून भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने पक्ष में जी जान से मौहाल बनाने मे ं जुट गई है। खास बात ये है कि फोकस सबसे ज्यादा कुमाऊँ पर ही हो रहा है। पहले रामनगर में चिंतन शिविर में एजेंड़ा तय करने के बाद अब केंद्रीय राज्य मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन भी कुमाऊँ में होगा। इतना ही नही न्यूज वन इंडिया की खबर पर मुहर लगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा भी दो दिवसीय दौरे पर कुमाऊं के हल्दानी पंहुच रहे है। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट की 16 अगस्त से शुरु हो रही जन आशीर्वाद यात्रा के बाबत दिल्ली में बैठक की । बैठक में यात्रा प्रभारी बलजीत सोनी व सह यात्रा प्रभारी व वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीत सोनी मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी मुज्जफरनगर रामपुर तिराहे से शुरुआत कर कहीं न कहीं एक मनोवैज्ञानिक दबाव कांग्रेस पर व जनभावनाओं के अनुरुप एक संदेश देने जा रही है। मुज्जफरनगर के रामपुर तिराहे पर हुआ आंदोलनकारियों के खिलाफ बर्बर हिंसा की घटना की आज भी बरसी मनाई जाती है। ज्बकि इस यात्रा का समापन भी कुमाऊं मंडल के काशीपुर ्में होने जा रहा है।