सदन गंभीर विधायक की रिपोर्ट का लिया संज्ञान

ख़बर शेयर करें

सदन से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर
विशेषाधिकार हनन मामला
इसी मामले पर सदन में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था
जसपुर विधायक आदेश चौहान ने उठाया मामला
पीठ को प्रमाणित प्रति दिखाकर कहा पीठ को किया गया गुमराह
मामला कोर्ट में विचाराधीन बताकर दी गई गलत जानकारी
विधायक आदेश चौहान ने प्रमाणित प्रति के साथ बताया कि मामला कोर्ट में गया ही नहीं
पीठ को बताया गया था कि विधायक आदेश चौहान के पास छह साल से एक ही गनर है
विधायक ने पीठ के सामने पक्ष रखते हुए कहा कि इसमें भी पीठ को किया गया गुमराह
मेरे पास पिछले छह महीने से कोई गनर नहीं-आदेश चौहान
पिछले छह साल में मेरे पांच गनर बदले जा चुके हैं- आदेश चौहान
पीठ ने माना मामला बेहद गंभीर, यदि पीठ को किया गया गुमराह तो की जाएगी कड़ी से कड़ी कारवाई
पीठ ने मामले का परीक्षण कराने का आश्वासन दिया