वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी नहीं रहे, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

देहरादून से दुखद खबर: वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी नहीं रहे, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

देहरादून।
वरिष्ठ पत्रकार और समाज में अपनी सादगी एवं शालीन व्यवहार के लिए पहचान बनाने वाले राकेश खंडूरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार रात को उनका निधन हो गया, जिससे पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, खंडूरी जी की कल बाईपास सर्जरी की गई थी, जो सफल मानी जा रही थी। लेकिन देर रात सर्जरी के बाद उन्हें अटैक आया, जिससे वह उबर नहीं सके और उन्होंने अंतिम सांस ली।

राकेश खंडूरी जी लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे और देहरादून में पत्रकारों की एक सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे। उनकी लेखनी जितनी तीखी थी, उनका व्यक्तित्व उतना ही सरल, सौम्य और विनम्र था। वे हमेशा युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देते रहते थे और पत्रकारिता में मूल्यों की पैरवी करते थे।

उनके निधन से पत्रकार समाज ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर तमाम पत्रकार, नेता और शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।

श्रद्धांजलि।
पत्रकारिता के एक मजबूत स्तंभ को खोने का ग़म पूरे उत्तराखंड मीडिया जगत को है। राकेश खंडूरी जी की कमी हमेशा खलती रहेगी।