वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने पॉडकास्ट में किया IAS विनय शंकर पांडेय के परिवार की नौकरशाही में विरासत का जिक्र

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने पॉडकास्ट में की IAS विनय शंकर पांडेय के परिवार की नौकरशाही विरासत की चर्चा

देहरादून।
भारत समाचार के प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्र द्वारा हाल ही में प्रसारित एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय शंकर पांडेय और उनके परिवार की नौकरशाही में मजबूत विरासत का उल्लेख किया गया। यह चर्चा उस समय हुई जब ब्रजेश मिश्र प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व अधिकारी और वर्तमान में विधायक राजेश्वर सिंह का इंटरव्यू ले रहे थे।

पॉडकास्ट की शुरुआत में ही मिश्र ने राजेश्वर सिंह और विनय शंकर पांडेय के पारिवारिक संबंधों और प्रशासनिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कैसे पांडेय परिवार लंबे समय से भारतीय प्रशासनिक तंत्र का एक अहम हिस्सा रहा है।

गौरतलब है कि विनय शंकर पांडेय, वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें सरकार के भरोसेमंद, तेज-तर्रार और रिजल्ट-ओरियंटेड अधिकारियों में शुमार किया जाता है। पांडेय की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के भीतर और बाहर, दोनों ही स्तरों पर सराहना की जाती रही है।

ब्रजेश मिश्र का यह उल्लेख, केवल एक व्यक्तिगत या पारिवारिक संबंध की पुष्टि नहीं करता बल्कि इस बात की भी झलक देता है कि कैसे उत्तराखंड में नौकरशाही की नई पीढ़ी, अपने अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के साथ राज्य के विकास में योगदान दे रही है।

राजनीति, प्रशासन और मीडिया के इस संवाद ने यह भी दिखाया कि कैसे पूर्व आईएएस, आईपीएस और ईडी अधिकारियों का नेटवर्क, आज भी सार्वजनिक जीवन और शासन व्यवस्था पर गहरी छाप छोड़ रहा है।