देहरादून सेलाकुई थाना प्रभारी ऋतुराज व टीम ने कार मे अवैध रूप से परिवहन कर लाते हुए सात पेटी (84 बोतल)अंग्रेजी शराब व एकलाख दो सौ पांच रु० अवैध शराब बिक्री के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किये है।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त आलोक शर्मा देहरादून में शराब के गोदाम में काम करता है तथा अभियुक्त पवन सेलाकुई अंग्रेजी शराब के ठेके में सेल्समैन है दोनों की आपस में अच्छी सांठगांठ है तथा अशोक शर्मा के पास देहरादून में बहुत सारे कस्टमर हैं अभियुक्तगण द्वारा बताया कि यह शराब हमने सेलाकुई ठेके से छिपते छिपाते रात्रि मे गाडी रख ली थी और हम शराब को लेकर देहरादून जाना चाहते थे आजकल कर्फ्यू के कारण सभी शराब की दुकानें बंद है और शराब की बहुत डिमाण्ड आ रही है हमारे पास जो पहले शराब रखी थी वह हमने बेच दी थी और अब हम इस शराब को देहरादून लेजाकर फुटकर मे बेचना चाहते थे और हमारा मोटी कमाई करने का प्लान था! *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* 1-आलोक शर्मा पुत्र नरेन्थरनाथ निवासी 22 नालापानीरोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष 2-पवन पुत्र भुवनचन्द निवासी ग्राम तल्ला धनिया थाना अल्मोडा जिला अल्मोडा हाल निवासी मेनरोड सेलाकुई उम्र- 34 वर्ष
*अभियुक्तगणो से बरामद माल का विवरण* 1-कुल सात पेटी मे (84 बोतल) अंग्रेजी शराब उत्तराखण्ड मार्का रायल स्टैक, इम्पीरियल ब्ल्यू, 8 PM2-एक लाख दो सौ पांच रु0 (100205) रुपये शराब बिक्री के3-ब्रेजा कार नंबर UK07DK -3853
*कुल बरामदा माल शराब की कीमत ₹50,000*
*पुलिस टीम* 1- श्री ऋतुराज सिंह थानाध्यक्ष सेलाकुई 2-व. उप निरीक्षक आलोक गौड 3-आरक्षी चंद्रबल्लभ 4-आरक्षी मृणाल रावत 5-आरक्षी योगेश सैनी 6-आरक्षी जितेंद्र कुमार थाना सेलाकुई