देहरादून स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व सीएमओ को पत्र लिखते हुए डेंगू के इलाज में लापरवाही बरतने अथवा नियमो का पालन या राज्य सरकार की एडवाइजरी न पालन करने पर सीधा कारवाई के निर्देश दिए है पत्र में कहा गया है कि
1. समस्त जिला अधिकारीगण, उत्तराखण्ड ।
2. समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, उत्तराखण्ड |
विषयः डेंगू रोग के मानक उपचार व चिकित्सकीय सुविधाओं के निरन्तर अनुश्रवण करने एवं इसमें लापरवाही/शिथिलता बरतने वाले चिकित्सालयों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हेतु सूचना शासन को प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने के संबंध में ।
महोदय/ महोदया,
जैसा कि आप सभी को विदित हैं की वर्तमान में डेंगू रोग राज्य में प्रसारित हो रहा है। डेंगू रोग से ग्रसित रोगियों द्वारा विभिन्न राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार प्राप्त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस रोग से स्वस्थ होने में मानक उपचार समयबद्ध रूप से प्रदान किया जाना नितान्त आवश्यक है। इसी संबंध में शासन के पत्र संख्या 271 / व०नि०स० स० / चि०स्वा० एवं चि०शि० / 2023 दिनांक 04/09/2023 के द्वारा स्टैंडर्ड क्लीनिकल एडवाइजरी भी जारी की गई है।
अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि कृपया आप अपने स्तर से अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नियमित रूप से सभी राजकीय व निजी चिकित्सालयों में डेंगू उपचार हेतु उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के अनुश्रवण तथा उपचार प्राप्त कर रहे डेंगू रोगियों की स्वास्थ्य दशा की निगरानी करने हेतु निर्देशित करें। यदि इलाज में किसी भी चिकित्सालय द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही / शिथिलता प्रस्तुत करने का मामला संज्ञान में आता है तो उक्त चिकित्सालय पर अविलम्ब दंडात्मक कार्यवाही करते हुए इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट शासन के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।