
देहरादून राजधानी देहरादून में नवरात्रि के पहले दिनकुट्टू के आटे का सेवन कर बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए है।स्थिति को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी पूरी टीम फुल एक्टिव मोड में है।कोरोनेशन अस्पताल जहां सीएम धामी पहुंचे थे।वही दून मेडिकल कॉलेज सचिव सीएम और आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने वार्ड में भर्ती पीड़ितों से भेंट कर उनका हालचाल लिए साथ ही डॉक्टर्स को भी निर्देशित किया।आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने कहा है कि प्रत्येक अस्पताल में एक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा जोकि स्वास्थ्य विभाग और कॉर्डिनेशन में रहेगा वही सीएम धामी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग के अधीन खाद्य सुरक्षा विभाग के जिम्मेदार लोगों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि त्यौहार सीजन में खाद्य पदार्थों की जांच हो फिर ये लापरवाही कैसे हुई जिम्मेदारों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।यह आटा अभी तक की जानकारी के मुताबिक सहारनपुर से आया था जिन स्थानों से ये बिका वहां इनकी बिक्री रुकवा दी गई है। साथ ही जिन मरीजों के पास घर जाने की सुविधा नहीं होगी प्रशासन उन्हें घर तक भेजने की व्यवस्था भी करेगा।