देहरादून सचिवालय में कोरोना अटैक ने कृषि एवं उधान विभाग को अपनी चपेट में लिया है। कृषि मंत्री अपने पूरे स्टाफ के साथ पहले ही आइसोलेट है। सूत्रों की मानें तो सचिवालय में अब सचिव कृषि व अपर सचिव में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सचिवालय में एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। जिसमें सचिवालय के अन्य कर्मियो में भी पूर्व में पुष्टि हो चुकी है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बेटे और भतीजे भी कोरोना संक्रमित है लिहाजा मंत्री आईसोलेट हुए है।
सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी पहले ही सचिवालय को पूर्ण लॉक डाउन की मांग कर चुके है। मौजूदा समय में सचिवालय में आमजन का प्रवेश वर्जित है। आवश्यक कार्यों के लिये अनुसचिव स्तर के अधिकारी लगाए गये है जो कि सिर्फ आवश्यक पत्रों को सेनेटाइज कर रीसिव कर रहे है। जानकारी के मुताबिक सचिव कृषि को पिछले दिनों से बुखार की शिकायत थी जिसके बाद हुए कोरोना टेस्ट में वो संक्रमित पाए गये है। ज्बकि अपर सचिव कृषि पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।कृषि उद्यान के अलावा अन्य अनुभागों के अधिकारी कर्मचारी भी फिलहाल ऐसी स्थिति से चिंतित नजर आ रहे है।