
देहरादून सचिवालय 29 और 30 मार्च को भी रहेगा खुला, बजट क्लोजिंग को लेकर आदेश जारी
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया है। आदेश के अनुसार, 29 मार्च (शुक्रवार) और 30 मार्च (शनिवार) को सचिवालय सामान्य कार्यदिवस की तरह खुला रहेगा।
इस संबंध में सचिवालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। आमतौर पर शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है, लेकिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बजट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को समय पर पूरा किया जा सके।
सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को इन दिनों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। बजट क्लोजिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे वित्तीय लेन-देन और अन्य प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
गौरतलब है कि मार्च के अंतिम दिनों में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण सरकारी कार्यालयों में काम का दबाव बढ़ जाता है। इस स्थिति को देखते हुए सचिवालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, जिससे सभी महत्वपूर्ण कार्य तय समय पर पूरे हो सकें।
सरकार के इस फैसले के बाद संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से बजट क्लोजिंग की प्रक्रिया में जुट गए हैं।