देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट, 14 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
देहरादून — भारत मौसम विज्ञान विभाग और नेशनल डिज़ास्टर अलर्ट पोर्टल के पूर्वानुमान के आधार पर 14 अगस्त 2025 को देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने, गर्जन और तेज़ हवाओं का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के अनुसार, भारी बारिश के कारण भूस्खलन, सड़क अवरोध, और अन्य आपदाओं की आशंका को देखते हुए एहतियातन जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 अगस्त को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश सभी विद्यार्थियों और शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मियों पर समान रूप से लागू होगा।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जिले के संवेदनशील इलाकों में भारी बारिश के चलते किसी भी प्रकार की गंभीर घटना हो सकती है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
जिला प्रशासन ने शिक्षा, पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।