देहरादून में कल भी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जल्द जारी
देहरादून। राजधानी में कल भी सभी स्कूल बंद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक औपचारिक आदेश कुछ देर में जारी किए जाएंगे। देर से आदेश जारी होने को लेकर सोशल मीडिया पर नगर व शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली का मजाक भी उड़ रहा है।
अभिभावकों का कहना है कि आदेश देर से आने के कारण उन्हें और बच्चों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार सुबह तक तय नहीं होता कि स्कूल खुलेंगे या बंद, जिससे परिवहन, तैयारी और अन्य व्यवस्थाओं में दिक्कतें आती हैं।
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम की ताज़ा अपडेट पर ध्यान दें और अनावश्यक यात्रा से बचें।