राजधानी में आज बंद रहेंगे स्कूल आदेश हुए जारी

ख़बर शेयर करें

हेडलाइन:
🔴 देहरादून में भारी बारिश के चलते 18 सितंबर को सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिला प्रशासन का आदेश जारी

खबर:
देहरादून। बीती रात से जारी भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने 18 सितंबर 2025 (बुधवार) को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। आदेश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून द्वारा सोमवार रात 1:36 बजे जारी किया गया।

प्रशासन के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल के अलर्ट के तहत देहरादून में कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवा की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनज़र जनपद में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

यह आदेश केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि विद्यालयों के शिक्षक व अन्य स्टाफ पर भी समान रूप से लागू होगा।

जिला मजिस्ट्रेट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सविन बंसल ने सभी विभागों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

प्रभावित क्षेत्र:
पूरा देहरादून जनपद, जिसमें शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।

संपर्क:
आपदा की स्थिति में लोग जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 0135-2726066 या 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।