
देहरादून कोरोना संक्रमित चल रहे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत का निधन हो गया है।इलाज के लिये वो एम्स में भर्ती किये गये थे। आपको बताते चलें इससे पूर्व सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भटट की पत्नी का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो चुका है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशळ साइटस के जरिये इसकी सूचना देने के साथ साथ अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। सीएम ने ओएसडी के निधन को अपनी व्यक्तिगत हानि बताते हुये कहा है कि गोपाल बेहद कुशळ एवं योग्य अधिकारी रहे है। ईश्वर उन्हे अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
Dear Chief minister sir it is the time to lock down and save the life of all of us…