
सन्दीप सैनी, नोडल अधिकारी यात्रा-2025 / सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन, देहरादून सम्भाग द्वारा चारधाम यात्रा 2025 में वाहन चालकों एंव श्रद्धालुओं को पर्वतीय मार्गों पर निःशुल्क बेहतर सर्विस प्रदान किये जाने हेतु फोर्स मोटर्स द्वारा उपलब्ध करायी गयी 07 सर्विस वैन में से 03 सर्विस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
01 मई, 2025 को देहरादून में चारधाम यात्रा के शुभारम्भ दिवस के शुभ अवसर पर एस०के०डी० ऑटोमोबाईल्स देहरादून के फोर्स मोटर्स के सहयोग से चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिये 07 सर्विस वैन उपलब्ध करायी गयी। जिसमें कि 03 सर्विस वैन को श्री सन्दीप सैनी, नोडल अधिकारी यात्रा-2025 / सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन, देहरादून सम्भाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त वाहनों का उद्देश्य चारधाम यात्रा में वाहन के खराब होने पर फ्री सर्विस प्रदान किया जाना है। एस०के०डी० ऑटोमोबाइल्स के एम०डी०, श्री संजीव जैन द्वारा अवगत कराया गया कि फोर्स मोटर्स का उद्देश्य अपने ग्राहकों एवं श्रद्धालुओं को पर्वतीय मार्गों में कम समय में अच्छी सुविधा प्रदान कराना है। जिससे चारधाम यात्रा में यात्रियों को यात्रा करते समय कोई असुविधा न हो इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के दौरान फोर्स मोटर्स से श्री सचिन, टी०एस०एम सर्विस, श्री सिद्धार्थ, टी०एस०एम सर्विस, श्री आशीष, टी०एस०एम सेल्स, श्री विशाल बोहरा एवं श्रीमती प्रीति बोहरा (पार्टनर फोर्स मोटर्स), श्री सत्यदेव उनियाल (मैक्सी कैब महासंघ), श्री सचिन कलूरा, जनरल मैनेजर, श्री शुभम, सर्विस मैनेजर एवं फोर्स मोटर्स की सर्विस टीम उपस्थित रही।
वाहनों की सर्विस हेतु निम्न दूरभाष नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है-
S.NO
BRANCH
MANAGER NAME
CONATACT NO.
VEH NO/LOCATION
SKD Automobiles
Shubham
8006908908/7248006067/
UK07BH6234, UK07CD5234, UK07DR8006 Dehradun, Uttarkashi, Gangotri
Verma
8384853192
UK07AU9538, UK17W6483-RESHIKESH, TEHRI, HARIDWAR
MH Automobiles
Kadir
8171805399/9927278000
UKO7BB2946-
Bandhani Automobiles
Nitesh badhani
9634687008
BARKOT/YAMNOTRI
Sri Automobiles
2
3
4
Sonuveer
8449219166
UA12 3550-CHAMOLI
UKO7PA6288-SRINAGAR
UK12F0188-KEDARNATH
1