आरटीओ देहरादून प्रशासन दिनेश पठोई ने आदेश जारी करते हुए कामकाज को और बेहतर करने की दिशा में कई अहम निर्णय लिए है।
कार्यालय के समस्त कार्मिक नियत समय पर कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उपस्थित कार्मिकों द्वारा उपस्थिति पंजिका के साथ-साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अंतर्गत 10:15 से पूर्व उपस्थिति दर्ज की जानी अनिवार्य होगी ।
. अवकाश स्वीकृत होने के उपरांत ही कार्मिकों द्वारा अवकाश का उपभोग प्रारंभ किया जाएगा। आकस्मिकता की स्थिति में आकस्मिक अवकाश हेतु आवेदन उचित माध्यम यथा Whatsapp/e
mail/by-hand सामान्य प्रशासन शाखा को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। सामान्य प्रशासन शाखा द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में आवेदित अवकाश उपस्थिति पुस्तिका एवं आकस्मिक लेखा पजका में दर्ज किया जाएगा एवं उसकी सूचना डी०बी०ए० देहरादून को इस आशय के साथ उपलब्ध करायी जाएगी की अवकाश की प्रविष्टि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अंतर्गत भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सामान्य प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 10:15 बजे उपस्थिति पंजिका, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रशासन) देहरादून को अवलोकनार्थ उपलब्ध कराई जाएगी। सा०प्रशा शाखा द्वारा कार्यालय में समय पर उपस्थित ना होने वाले कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु पत्रावली अधोहस्ताक्षरी के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कार्मिको को स्वीकृत चिकित्सा एवं उपार्जित अवकाश का आदेश डी०बी०ए० देहरादून को इसआशय के साथ उपलब्ध कराया जाएगा कि अवकाश की प्रविष्टि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली केअंतर्गत भी दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
ऑफिस से निजी या सरकारी काम से जाने की स्थिति में रजिस्टर में एंट्री कराना अनिवार्य होगा।