
आरटीओ देहरादून संभाग की टीम ने किया रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा
आज दिनांक 26 जानकारी कों परिवहन मुख्यालय में रोड सेफ्टी विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया , जिसके मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त श्री एस के सिंह व जॉइंट कमिश्नर राजीव मेहरा, उप परिवहन आयुक्त श्री दिनेश पठोई , श्री सुनील शर्मा श्री शैलेश तिवारी एवं आरटीओ प्रवर्तन अनिता चमोला मौजूद थे ।

उक्त में ४ टीमों ने प्रतिभाग किया :
परिवहन मुख्यालय -TC 11
आरटीओ देहरादून संभाग
आरटीओ पौड़ी संभाग
उत्तराखंड परिवहन निगम
दिनांक 26 january को झंडा रोहण के पश्चात परिवहन मुख्यालय में फाइनल मैच आरटीओ देहरादून संभाग एवं परिवहन मुख्यालय टीम के बीच खेला गया । जिसमे आरटीओ देहरादून की टीम ने परिवहन मुख्यालय टीम -11 को 50 रन पर ऑल आउट कर दिया गया । आरटीओ टीम द्वारा बहुत ही बढ़िया गेंदबाज़ी व फ़ील्डिंग की गई और जवाबी बल्लेबाजी में आरटीओ देहरादून टीम ने मात्र ४ ओवर में फाइनल ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया ।
मेन ऑफ़ द सीरीज : राहुल चौहान
बेस्ट बैट्समैन : कपिल चौहान
बेस्ट बॉलर : विकास
संदीप सैनी
Captain : आरटीओ देहरादून टीम

