देहरादून राजधानी देहरादून में 23 सितंबर से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के मद्देनजर राजधानी का ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। विधानसभा के आसपास रहने वालों व रिस्पना मार्ग से हरिदार जाने अथवा आईएसटीबी आने जाने वालों के लिये ये जानकारी बेहद अहम है
विधानसभा-सत्र के दौरान धरने प्रदर्शन आदि के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु देहरादून के प्रमुख मार्गो पर निम्न बैरियर स्थापित किये गये है प्रगति विहार बैरियर,शास्त्रीनगर बैरियरबाईपास बैरियरडिफेंस कालोनी बैरियर
सम्पूर्ण भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालानी / फब्बारा चौक से 6 नम्बर पुलिया की ओर डायवर्ट किये जायेंगे ।
धर्मपुर चौक से आई0एस0बी0टी0 की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आई0एस0बी0टी0 की ओर जायेंगे ।
मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जायेगा ।
मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ई0सी रोड होते हुए देहरादून आयेंगे ।
जुलुस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाई-पास चौकी की ओर भेजा जायेगा ।
वीआईपी के विधानसभा से प्रस्थान से पहले ही शास्त्रीनगर बैरियर पर यातायात रोक दिया जायेगा ।2. कारगी चौक से यातायात डायवर्ट कर दिया जायेगा । 3. कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त डयूटी कर्मियों एवं आमजनमानस से अपील की जाती है कि मास्क, सेनिटाईजर का उपयोग करते हुये कम से कम 02 गज सामाजिक दूरी बनाये रखें ।