उत्तरकाशी-धराली मार्ग पर भूस्खलन से धंसी सड़क, आवाजाही पूरी तरह ठप

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी-धराली मार्ग पर भूस्खलन से धंसी सड़क, आवाजाही पूरी तरह ठप
गंगनानी, डबरानी, सुक्की और झाला के बीच भी बनी हुई हैं चुनौतियां

उत्तरकाशी | 6 अगस्त 2025
उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उत्तरकाशी से धराली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भटवाड़ी बाजार से आगे चढ़ेती की ओर लगभग डेढ़ सौ मीटर हिस्से में धंस गई है। इस कारण क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क धंसने की इस घटना से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं राहत और बचाव कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्गों की तलाश और सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मार्ग पर आगे भी कई जगहों पर समस्याएं बनी हुई हैं। गंगनानी, डबरानी, सुक्की और झाला जैसे संवेदनशील इलाकों में भी मलबा आने और सड़क कटाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन क्षेत्रों में सड़क किनारे पहाड़ दरकने से स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार हो रही बारिश और लचर सड़क व्यवस्था के कारण इस इलाके में आवाजाही हमेशा खतरे में रहती है। धराली, हर्षिल और गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को पहले ही सतर्क किया गया है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मौसम के मद्देनजर गैर-जरूरी यात्रा से फिलहाल बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

आपदा प्रबंधन विभाग की अपील:
– उत्तरकाशी-धराली मार्ग पर यात्रा करने से पहले स्थिति की पुष्टि करें।
– भारी बारिश के बीच पहाड़ी इलाकों में न जाएं।
– स्थानीय प्रशासन से संपर्क में रहें।

भविष्य में और अधिक भूस्खलन की आशंका को देखते हुए, प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।