‘देहरादून का सबसे बड़ा वेल्ला’ हर किसी की ज़ुबाँ पर
रेड एफएम 93.5 पर 12 से 3 शो ‘वेल्ला पंती डॉट कॉम’ हर किसी की ज़ुबान पर छा गया है। जी हां! आर. जे अखिल जो इस शो को होस्ट करते हैं उनकी दमदार आवाज़ के जादू के ख़ासतौर पर युवा फेन हैं। देहरादून से प्रसारित होने वाले इस शो को 12 से 3 आर. जे. अखिल करते हैं। दोपहर के फुरसत के पलों में ये शो शायद ही कोई मिस कर दे।
आवाज़ के दम पर ऊंचाइयों को छूते अखिल
आरजे अखिल, जिनका पूरा नाम है अखिल जोशी। अखिल ने अपने रेडियो करियर की शुरुआत कम्युनिटी रेडियो स्टेशन ‘रेडियो खुशी’ मसूरी से की। मसूरी की हसीन वादियों से 9 पॉइंट 4 पर जब उनकी आवाज आती थी तो लोग उनके दीवाने थे। जीवन में जैसे हर कोई आगे बढ़ता है वैसे ही अखिल भी रेडियो खुशी को अलविदा कहकर रेड एफएम पर अब शो कर रहे हैं। देहरादून से प्रसारित होने वाले रेड एफएम पर उनको देहरादून का सबसे बड़ा वेल्ला नाम के शो की जिम्मेदारी दी गई है। जिसे वह बखूबी अपने अंदाज में निभा रहे हैं।
कम्युनिटी रेडियो से रेड एफ का सफ़र
अखिल की शुरुआत कम्युनिटी रेडियो से हुई। वो अपनी मेहनत, लगन, परिश्रम और अपनी खूबसूरत आवाज से ऊंचाइयों की तरफ चल रहे हैं। अखिल की यह दिलचस्प कहानी हमें यह भी संदेश देती है कि जीवन में हाथ पर हाथ धरे बैठे कुछ मिलता नहीं है उसके लिए सदैव प्रयत्न और सकारात्मक होना बेहद जरूरी है। अखिल हमेशा बताते हैं कि जीवन में नामुमकिन कुछ भी नहीं। हां मुश्किलें हैं! लेकिन सकारात्मकता के साथ उन मुश्किलों को आसानी से दूर किया जा सकता है। रेडियो फील्ड में अपना करियर बना रहे युवाओं के लिए अखिल प्रेरणा हैं।
अपनी ज़मीन से जुड़ा है ये लौंडा
अक्सर आपने किसी बड़ी रेडियो स्टेशन पर स्थानीय भाषाओं को हमेशा ही दरकिनार करते हुए देखा होगा लेकिन अखिल आज भी अपने शो में स्थानीय भाषा का जिक्र करते ही हैं साथ ही एक दमदार अंदाज़ में उसे समझते भी हैं।