देहरादून राज्य में राजस्व के अहम श्रोत आबकारी महकमें में राजस्व के हालातों को सुधारने में सचिव सचिन कुर्वे जुट गये है। मंगलवार को सचिव सचिन कुर्वे ने गढवाल मंडल के जिला आबकारी अधिकारियों प्रवर्तन अधिकारियों व आबकारी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुये दिशा निर्देश दिये। सचिव की बैठक में ओवररेटिंग पर बीते दिनों चलाए गये अभियान की रिपोर्ट भी प्रस्तुत हुई जिस पर समीक्षा हुई। बार बार प्रयास के बावजूद न उठ सके शराब ठेकों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। सचिव ने विशेष बल देते हुये कहा है कि इम्फोर्समेंट के कार्य को और तेज किये जाने की जरूरत है। कहीं से भी राज्य में अवैध शराब प्रवेश न करने पाए वहीं जिलेवार समीक्षा करते हुये भी सचिव ने निर्देश दिये है।नीति के मुताबिक शराब ठेकों को दो हिस्सो में विभाजित करने फिर एक पार्ट के रूप में दुकान के न उठने पर भी सचिव ने चिंता जताई है। इस विषय पर ठेकेदार के दारा आवेदन न करना एक अहम कारण रहा है। आज गढवाल के बाद कल कुमाऊँ मंडल की सचिव समीक्षा करेंगें।