शानदार-दून पुलिस का खुलासा।

ख़बर शेयर करें

देहरादून दून पुलिस ने तहसील चौक पर हुई कथित एक लाख रुपए की लूट का खुलासा कर दिया है।टप्पेबाजी की इस घटना में दोनो आरोपियों दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।महिला के बैग में सिर्फ 18 हज़ार 200 रुपए ही थे जिसे एक लाख रुपए बताया जा रहा था।दोनो आरोपियों के नाम दीपक है। मोथरोवाला बंगाली कोठी से अरेस्ट हुए है दोनो आरोपी दूंन के रहने वाले है।इसमे पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किये जिमसें कैमरे से खास मदद नही मिली एक आरोपी दीपक का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पूरे टीम को इनाम का एलान किया है। दोपहर तक मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया जाएगा।