वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु तात्कालिक प्रभाव से निम्न दिशा निर्देश निर्गत किये जाते हैं:
1- सचिवालय में मा० सांसदों / मा० मंत्री कैबिनेट राज्य सरकार / भारत सरकार / मा० विधायकगण तथा सचिवालय परिसर में सचिवालय के अधिकारी / कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति का वर्तमान परिदृश्य में अग्रिम आदेशों तक सचिवालय में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
प्रिंट / इलैक्ट्रानिक मीडिया से सम्बन्धित पत्रकारों को सचिवालय परिसर के अन्दर आना जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, सामान्यतः पत्रकार एवं मीडिया कर्मी प्रत्येक कार्यदिवस के अपरान्ह 4:00 बजे से 5:00 के मध्य थर्मल स्क्रीनिंग / सैनिटाईजर का इस्तेमाल तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेंटर से ही सूचना एकत्रित करेंगें। सचिवालय में आयोजित की जाने वाली बैठकों में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों की संख्या को सीमित रखा जाय। बैठक की सूचना तथा इसमें प्रतिभाग विभागीय अधिकारियों का विवरण 01
दिवस पूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड सचिवालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई
जाय।
बाहरी व्यक्ति को विभाग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र सचिवालय में दिया जाना हो तो वह सचिवालय स्थित प्रवेश पत्र कार्यालय में अपना पत्र / डाक जमा करा सकता है। इस हेतु प्रवेश पत्र कार्यालय में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।