देहरादून आपदा के लिहाज से सवेंदनशील उत्तराखंड में एक बार फिर से राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी की मुहिम का बड़ा असर हुआ है। पौड़ी जिले के लैंसडौन में डॉप्लर रडार लगाने की मंजूरी मिल गई है।मामला रक्षा मंत्रालय से जुड़ा होने के कारण अटका हुआ था।बलूनी की पहल से ये काम आसान हो गया।राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने ये जानकारी पोस्ट के जरिये साझा की है।
मित्रों, मैं आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। मैंने इस सम्बंध में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की और अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की। लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है। मोदी सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए ऐसे अनेक सुखद अवसर प्राप्त हुए हैं जो डबल इंजन सरकार के लाभ से साक्षात्कार कराते हैं। मोदी है तो मुमकिन है।