देहरादून कोविड जैसी आपदा महामारी काल मे भी धंधेबाज अपराधी लोगो की जान से खेलने व पैसे कमाने से बाज़ नही आ रहे है।राजधानी दून के ग्रीन पार्क कालोनी निरंजनपुर पटेलनगर में पुलिस ने कुछ ऐसे ही धंधेबाज़ों को पकड़ा है। अक्सीजन का एक टैकर संख्या यू०पी० 83ए0टी0-0253 से वाहन यू०के० 07सीए-9626 (छोटा हाथी) में रखे हुए एक 237 ली0 के बड़े आक्सीजन अवैध रूप से आक्सीजन गैस रिफलिगं किये जा रही है मौके पर पुलिस टीम भेजकर देखा तो आक्सीजन गैस की रिफलिगं की जा रही थी मुखबिर द्वारा बतायी गई सूचना की पुष्टि होने पर वाहन के पास खड़े व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आसिक अली पुत्र मंजूर हसन निवासी हरीपुर कांवली देहरादून बताया व टैकर के चालक द्वारा अपना नाम विनोद बताया वर्तमान समय में कोविड 19 के तहत ऑक्सीजन की भारी कमी होने पर ऐसे स्थान में वाहन को रात्रि के समय खड़ा करने के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो आसिक उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह आक्सीजन टैकर से आक्सीजन भरने के लिये मुझे अरिहन्त अस्पताल के मैनेजर श्री इन्द्रवीर सिंह राणा ने सुमित व आदित्य निवासी ग्रीनपार्क के घर पर भेजा था, जो प्रिन्स चौक पर आक्सीजन की सप्लाई की दुकान चलाते है मौके पर सुमित व आदित्य भी मौजूद थे जिनके द्वारा बताया गया कि हमारा अरिहन्त अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डर गैस की सप्लाई का कान्ट्रेक्ट है ऑज आक्सीजन टैंकर के मालिक श्री विजय कुमार के कहने पर मेरे द्वारा अपने आक्सीजन टैंकर से आदित्य व सुमित वर्मा के कहने पर उनके वाहन छोटे हाथी में रखे खाली ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफलिंग की जा रही थी विनोद द्वारा बताया कि जो मुझे प्रत्येक सिलेण्डर के रिफलिंग करने के 2000 / रू० देते है। उपरोक्त आक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु०अ०स० 209 / 21 धारा 188 / 34 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धक अधि० व धारा 3 महामारी एक्ट के
तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। चूकि उपरोक्त ऑक्सीजन टैंकर वर्तमान समय में कोविड 19 कोरोना संक्रमित मरीजो के लिये अरिहन्त अस्पताल ले जाया जा रहा था इस पर कोरोना संक्रमित मरीजो की जीवन संकट को दृष्टिगत रखते हुये हेतु उक्त आक्सीजन सिलेण्डरो व टैंकर को अरिहन्त अस्पताल के प्रबन्धक को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।
नाम पता अभियुक्तगणः
1- आसिक अली पुत्र मजूर हसन निवासी 151 जीएमएस रोड कावली गाँव चालक छोटा हाथी) 2- इन्द्रवीर सिंह राणा पुत्र वीरसैन राणा निवासी 25 ईसी रोड देहरादून
(मैनेजर अरिहन्त अस्पताल)
3- सुमित वर्मा पुत्र विरेन्द्र कुमार वर्मा नि0 66 ग्रीन पार्क निरंजनपुर पटेलनगर
(सप्लायर आक्सीजन)
(सप्लायर आक्सीजन)
4- आदित्य वर्मा पुत्र विरेन्द्र कुमार वर्मा नि० उपरोक्त
5- विजय कुमार पुत्र रामवीर निवासी 89 प्रकाश विहार धर्मपुर देहरादून (टैंकर मालिक) 6- विनोद पुत्र राजपी निवासी बरोला अलीगढ़ उ०प्र०
(चालक टैकंर)