देहरादून राजधानी में सैटरडे नाईट पर अवैध पार्टी व जश्न की सूचना पर जिला आबकारी महकमे की टीम की रेड शुरू हो गईं है।जानकारी के मुताबिक राजपुर रोड स्थित एसएसपी बंगले के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसते हुए पकड़ा गया है।कुछ शराब भी बरामद की गई है।एक्ससाइज इंस्पेक्टर संजय रावत व वी के जोशी की टीमें रेड कर रही है।इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया अभी कारवाई जारी है।सूचनाओं के आधार पर अवैध शराब परोसने वालो पर कारवाई की जा रही हैं।