पेपर लीक कांड में प्रवर्तन निदेशालय की रेड

ख़बर शेयर करें

देहरादून यूकेएसएसी पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में 30 अलग अलग स्थानों पर रेड़ की बडी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय की अलग अलग टीमें पेपर लीक कांड से जुडे बडे मगरमच्छों के घर दफ्तरों व्यवायिक प्रतिष्ठानों की जांच कर रही है। बिजनौर में नकल माफिया केंद्रपाल के घर टीम पंहुची है और जांच कर रही है। वहीं नैनीताल जिले के रामनगर में चंदन मनराल के घर भी जांच चल रही है। इसी प्रकार प्रिटिंग प्रेस माळिक राजेश चौहान के लखनऊ स्थित संपत्तियों पर भी ईडी की टीमें जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय की पूरी कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी का अभी इंतजार है। लेकिन बडा सवाल ये है कि आखिर प्रवर्तन निदेशालय की जांच अब किस दिशा में है क्योंकि आरोपियों दारा अर्जित संपत्ति व धन को पहले ही पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जब्त किया जा चुका है और कई मामलो में कार्रवाई जारी है।
आपको बताते चलें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर ही एसएसपी एसटीएफ रहते हुए अजय सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने नकल माफियाओं को जेल भेजा था इस कार्रवाई का पूरे देश में एक बडा संदेश भी गया था।

30 जगह से अधिक स्थानों पर छापेमारी

प्राथमिक विद्यालय दाडिम ठोंक बागेश्वर में हो जाए… ही कराना है दुसरा विद्यालय जौलकाडे नवीन
के लिए आवेदन किया है अब दुबारा 12जून आज नई लिस्ट के अनुसार आवेदन मांगे गए हैं। वहीं आवेदन पत्र आपको भेजा है स्कूल के क्रम अनुसार है दाडिम ठोंक ही कराना है