16 घंटे में नबालिग युवतियां हुई बरामद कप्तान श्वेता चौबे कर रही थी मॉनिटरिंग

ख़बर शेयर करें

पौड़ी पुलिस की #तत्परता से #16_घण्टे के अन्दर गुमशुदा #नाबालिक_युवतियों को किया #सकुशल बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे ने गुमशुदा युवतियों को तत्काल बरामद करने के दिये थे आदेश।

  दिनांक 20.06.2023 रात्रि समय 11.30 को एक स्थानीय व्यक्ति कोटद्वार द्वारा अपनी लड़की व पडोस में रहने वाली लडकी (उम्र-13 व 16 वर्ष) के घर से कहीं चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु.अ.स-127/2023, धारा-363 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

    प्रकरण नाबालिग युवतियों की गुमशुदगी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे द्वारा गुमशुदा युवतियों को तत्काल बरामद करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसकी मोनेटरिंग स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा की जा रही थी।

गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासो से थाना के आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये दिनांक 21.06.2023 को कोटद्वार क्षेत्र से दोनों गुमशुदा युवतियों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया