कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बड़ी राहत मिल गई है। मरीजों को बेड की हो रही कमी को देखते हुए ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में डीआरडीओ ने एक 500 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल तैयार किया है। जिसका लोकार्पण उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने रिबन काटकर कर दिया है। मौके पर सीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं के बारे में एम्स प्रशासन से जानकारी ली। बता दें कि अस्पताल का संचालन एम्स प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।
अस्थाई अस्पताल में 400 बेड ऑक्सीजन और अन्य सुविधा युक्त बनाए गए हैं। जबकि 100 बेड एम्स के अंदर आईसीयू के बनाए गए हैं। खास बात यह है कि अस्थाई अस्पताल का नाम राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के नाम पर रखा गया है। यह अस्पताल तैयार होने के बाद जनरल मरीजों को भी अब तमाम अस्पतालों में बेड आसानी से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।