देहरादून राजधानी दून में पुलिस ड्रग्स के खिलाफ एक बडा अभियान चलाने जा रही है। पहली बार ऐसा होगा कि जिस क्षेत्र में अवैध रूप से इसकी बिक्री पाई जायेगी वहाँ थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज पर इसकी गाज गिरेगी। ज्बकि मिली भगत पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि उनके पास प्रेमनगर ,पटेलनगर आईएसबीटी इलाको से सबसे ज्यादा गंभीर शिकायतें आ रही है। ज्बकि इस नशे के धंधे को जड से समाप्त करना है। एसएसपी ने बताया है कि आमजन के लिये अलग से एक नंबर जारी किया जा रहा है इस पर वाटसएप के जरिये लोग फोटो भेजकर भी जानकारी दे सकेंगें। एसएसपी ने कहा है कि शिकायतकर्ताओं के नाम पते गोपनीय रखे जायेंगें।