देहरादून मिस एशिया पेसिफिक रह चुकी राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं कोविड से ठीक होकर एक बार फिर से समाजिक कार्यो में जुट गई है।अनुकृति गुसाईं ने अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास से पहाड़ो के लिए 10 हज़ार से अधिक राशन किट,मास्क सेनेटाइजर से भरा वाहन रवाना किया।अनुकृति गुसाईं ने बताया कि पहाड़ो में कोविड से हालात ठीक हो रहे है लेकिन यात्रा बन्द होने से कामकाज लोगो को ठप्प पड़ गया है।लिहाज़ा राशन व कोविड के लिहाज से जरूरी वस्तुए भेजी जा रही है।अब जल्दी ही हमारी संस्था एक बार फिर से पहाड़ो की सेवा मे जुटने जा रही है।आपको बताते चले कि अनुकृति गुसाईं के प्रयासों से लैंसडौन इलाके में पानी की समस्या दूर कर लोगो का आशीर्वाद पाया था।आये दिन लोगो को पानी का इंतज़ार करता देख अनुकृति परेशान हो जाती थी.अनुकृति दिखावे हंगामे से दूर रहकर बड़ी सादगी से लोगो की मदद करने को आतुर रहती है।