रमेश कुमार सुधांशु भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव पद के लिए पैनल में शामिल

ख़बर शेयर करें

रमेश कुमार सुधांशु भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव पद के लिए पैनल में शामिल
देहरादून, उत्तराखंड — उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) स्तर के पदों के लिए चयनित पैनल में शामिल किया गया है।

1997 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु उत्तराखंड कैडर से हैं और प्रशासनिक सेवा में अपने अनुभव, कुशलता और नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वे उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रमुख सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार भी संभाल रहे हैं।

भारत सरकार द्वारा जारी पैनल में शामिल किए जाने से उनके लिए केंद्र सरकार में उच्च पदों पर नियुक्ति के द्वार खुल गए हैं।