राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से जल्द ही देहरादून से दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में 12 किलोमीटर डाट काली मंदिर जंगल के रास्ते में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी की दिक्कत नहीं होगी….
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस मामले में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा था। जिस पर रविशंकर प्रसाद ने जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे अब उत्तराखंड की ओर से भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड वन मुख्यालय के मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते ने इसकी पुष्टि भी की है। वहीं उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा के बीच मोबाइल टावर नहीं होने से अक्सर लोग परेशान होते थे रात के वक्त मदद के लिए भी आपको अच्छी खासी दिक्कतें होती थी। उम्मीद है कि जल्द ही मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी। सांसद अनिल बलूनी को बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने इस गंभीर विषय को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री के सामने रखा और अब इस मामले में कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
इसका फायदा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को होगा जो अक्सर इस हाईवे का प्रयोग करते हैं